सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर आज एक बड़ी घटना होने से बच गई, कटहरी में तेज रफ्तार टेंपो पलट गई जिसमें 3 लोग घायल हो गए, तीनों घायल खतरे से बाहर हैं, प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कटहरी में पेट्रोल पम्प के पास आज सुबह लगभग 10:00 बजे तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमे 45 वर्षीय दशरथ प्रजापति, 45 वर्षीय कमलेश चौहान व 45 वर्षीय संजय गिरी जो ग्राम ढ़डौली, थाना कोठीभार के बताए जा रहे हैं घायल हो गये।
पलटी टेंपो को देखकर आसपास के लोग दौड़े और सवार तीनो को निकाला, वही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान अपने एंबुलेंस से सहयोगी डींकु वर्मा के साथ तीनों घायलों को लेकर सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।