December 5, 2024
सिसवा पहुंची CMO, मान लिया मांग को, सप्ताह में 3 दिन महिला डाक्टर की हुई तैनाती, आमरण अनशन खत्म

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित सीएचसी के गेट पर 7 सूत्री मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा और सद्दाम खान को सीएमओ ने जूस पिला कर अनशन खत्म कराया, इस दौरान उन्होंने 6 मांग को मान लिया, ऐसे में अब सप्ताह में तीन दिन महिला डाक्टर की तैनाती हुई है।

बताते चले सिसवा नगर स्थित सीएचसी गेट पर कल यानी शुक्रवार को दिन में 11 बजे क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा पूर्व सूचना के अनुसार 7 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे, इनकी मांग है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर जितने भी डाक्टर लगाए गये हैं उनकी उपस्थिति अनिवार्य कराई जाए, कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाकर सबकी निगरानी की जाए, बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर सबकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, गैर जिम्मेदारी व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से हटा कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, सप्ताह भर के भीतर 3 मौंते हुई हैं जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए, महिला अस्पताल पर महिला डाक्टर की नियुक्ति और महिला अस्पताल चालू करवाना शामिल है।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डिप्ट सीएमओ डा0 राजेन्द्र प्रसाद ने भूख हड़ताल पर बैठे राजन विश्वकर्मा से वार्ता किया और 7 मांगों में स्वास्थ्य केन्द्र पर जितने भी डाक्टर लगाए गये हैं उनकी उपस्थिति अनिवार्य कराई जाए, कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाकर सबकी निगरानी की जाए, बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर सबकी उििपस्थ्त सुनिश्चित की जाए को मान लिया वही एक मांग की गैर जिम्मेदारी व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से हटा कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सप्ताह भर के भीतर 3 मौंते हुई हैं जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए की मांग पर कहा कि इसकी जानकारी दें कार्यवाही होगी, वही महिला अस्पताल पर महिला डाक्टर की नियुक्ति पर कहा कि जिले में महिला डाक्टर की कमी है, शासन से महिला डाक्टर के मिलते ही प्रथम वरियता में यहां नियुक्ति होगी वही महिला अस्पताल चालू करवाना की मांग पर उन्होंने कहा जिले में महिला डाक्टर की कमी है और एक ही कैम्पस में सीएचसी भी है इस लिए महिला चिकित्सालय को सीएचसी मे मर्ज कर दिया गया है, ऐसे में वह सभी सुविधा सीएचसी में दी जा रही है, जो महिला चिकित्सालय में दी जाती थी।

डिप्टी सीएमओ द्वारा कुछ मांग को मानने की बात पर भी बात नही बनी जिसजे बाद भूख हड़ताल आज से आमरण अनशन में बदल गया और राजन विश्वकर्मा के साथ सद्दाम खान भी आमरण अनशन पर बैठ गये है, इस के बाद आज देर दोपहर लगभग 3ः30 बजे सीएमओ डाक्टर नीना वर्मा अनशन स्थल पर पहुंची और 7 मांगों में 6 मांग को मान लिया, जिसमें सिसवा में तीन दिन महिला डाक्टर की तैनाती की भी बात कहीं।
सीएमओ द्वारा मांग मान लिए जाने के बाद अनशन पर बैठे राजन विश्वकर्मा व सद्दाम खान को जूस पिला कर अनशन खत्म कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!