February 23, 2025
सिसवा पहुंचे अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने रेलवे स्टेशन के प्रमुख समस्याओं से सम्बंधित सौंपा मांग पत्र

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन का आज निरीक्षण करने आये अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव से उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल जनपद महराजगंज के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मिल कर सिसवा रेलवे स्टेशन के प्रमुख समस्याओं से सम्बंधित एक मांग पत्र सौंपा।

प्रमोद जायसवाल ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि सिसवा बाजार में रेल एक प्रमुख यातायात साधन है, लॉक डाउन से पहले पूर्व में कई पैसेंजर ट्रेनें चलती थी जिससे आमजन को दिन भर गोरखपुर के लिये ट्रेन मिलती रहती थी। कोरोना काल मे पैसेंजर ट्रेनों का सन्चालन रोक दिया गया था अब पुनः पूर्व में चल रहे सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग की जाती है, एक तरफ से जननायक एक्सप्रेस का ठहराव सिसवा में नही हो रहा है जबकि यहा लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले लोगो की संख्या अधिक है ठहराव की मांग की जाती है, स्टेशन के प्लेटफॉर्म का छत कई जगह से टूटा हुआ है जिससे बारिस होने पर आम जन को बहुत दिक्कते होती है तत्काल ठीक कराने का काम हो, स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर कई जगह टूट फुट है छोटे छोटे गड्ढे है उनको ठीक कराते हुए पूरे प्लेटफॉर्म को ठीक कराया जाए, स्टेशन पर समुचित सफाई व्यवस्था, रात में स्टेशन अंधेरे में डूबा रहता है प्रकाश की व्यवस्था, बेहतर पेयजल, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, स्टेशन पर टूटे बेंचो के जगह नए बेंच की मांग सहित पूर्व में रुकने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई।
इस प्रतिनिधिमंडल में हरिराम भालोटिया,जयप्रकाश भालोटिया, विनोद बंका, योगेश जायसवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!