
सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज राय को घुघली थानाध्यक्ष बनाये जाने पर आज सुबह नीरज राय की फुलों की मांला पहला कर विदाई की गयी।
बताते चले पुलिस अधिक्षक डॉ कौस्तुभ ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बीती रात जिले में कई थानेदारों व पुलिस चौकी प्रभारियांे का फेरबदल किया जिसमें सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी को घुघली का नया थानाध्यक्ष बनाया गया, ऐसे में आज सुबह सिसवा पुलिस चौकी में नीरज राज की फुलों की माला पहना कर विदाई की गयी।

इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज राय, सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, नागेन्द्र मल्ल, रोशन मद्वेशिया, प्रमोद शर्मा, शिब्बू मल्ल, राकेश दूबे, मनोज केशरी, पत्रकार प्रताप नारायण जायसवाल, असलम सिद्दीकी, ओंकार कसेरा, गुफरान अहमद, दिनेश यादव, विकास रौनियार, राजेश वैश्य, रवि यादव, अनिल जायसवाल, मुन्ना गौड़ व कोठीभार थाना व सिसवा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।