
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा पुलिस चौकी से घुधली थानाध्यक्ष के रूप में नीरज राय के स्थानान्तरण के बाद अब सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में उप निरीक्षक अनघ कुमार की तैनाती हुई है।

बताते चले पुलिस अधिक्षक डॉ कौस्तुभ ने दो दिन पूर्व जिले में कई थानेदारों व चौकी प्रभारियों का तबादला किया था उसी क्रम में सिसवा पुलिस चौकी पर तैनात नीरज राय को घुघली थाने का थानाध्यक्ष बना दिया गया, नीरज राज कल घुघली पहुंच थाने का चार्ज लिया, वही पुलिस अधिक्षक ने एक बार फिर बीती रात कई निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का तबादला किया जिसमें सर्विलांस सेल में तैनात उप निरीक्षक अनघ कुमार को सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया।