
सिसवा बाजार-महराजगंज। ईद मिलादुन्नबी को लेकर आज सिसवा पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें ईद मिलादुन्नबी के निकले वाले जुलूशों के रास्ते की जानकारी के साथ ही इसे आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गयी।
ईद मिलादुन्नबी पर्व अदब, अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा, मुस्लिम समाज की तैयारियां जारी है, ऐसे में निकले वाले जुलूशों को लेकर आज सिसवा पुलिस चौकी परिसर में एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा व सीओ सूर्य बली मोर्य के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में आये लोगों से सही समय पर ईद मिलादुन्नबी के जुलूशों को निकालने के साथ ही पारम्परिक रास्तों की जानकारी लेते हुए उस रास्तों को खाली कराने की बात कही गयी कि जुलूश अवरूध न हो, वही ईद मिलादुन्नबी जो भाईचारे व अमन का संदेश देता है उसे वैसे ही आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी।
इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज राय, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज राय सहित मो. हाशिम, शिब्बू बनारसी, बेलाल अहमद,मौलाना मु. सिराजुद्दीन, मु. इस्हाक, शिबू खान, मजहर अली, अब्बास अली, नसीम अहमद, शाह अल्तमश, फसिउल्ल अबरार, शाकिर अली, अफरोज सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।