सिसवा बाजार-महराजगंज। लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर सिसवा चौकी परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सी ओ सूर्यबली मौर्य ने कहा कि लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन में किसी भी तरह की नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। निर्धारित डेसीमल से ज्यादा आवाज़ में डीजे या साउंड सिस्टम नहीं बजाया जाएगा। अगर कही बजा तो उनकी खैर नही पांडाल में सुरक्षा व्यवस्था बेहद जरूरी है। पांडाल के बाहर सहायता नंबर का बोर्ड लगाएं, जिससे जरूरी होने पर कोई भी प्रशासन को सूचना दे सके।
कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि सभी समिति पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। शराब पीकर कोई भी विसर्जन में शामिल नहीं होगा, शराब पीकर त्योहार में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राय, चौकी प्रभारी नीरज राय, हिमांशु राय मौजूद रहे।