
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा पुलिस ने नगर स्थ्ति रैन बसेरे के पास से जुआ खेल रहे तीन युवकों को पकड़ कर जुआ अधिनियम के तहत चालान किया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर स्थित रैन बसेरे के पास जुआ खेला जा रहा था कि इसकी जानकारी सिसवा पुलिस को मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने विनित, संदीप व रवि निवासी सिसवा को जुआ खेलते पकड़ा और 13 जुआ अधिनियम के तहत चालान किया।
जुआ पकड़ने वालों में सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज राज, हे.का. सियाराम, कां. दुर्गेश यादव, अमरेज यादव च बृजेश कुमार रहे।