February 24, 2025
सिसवा बाजार: धूमधाम से निकली माता की विसर्जन शोभायात्रा, सुरक्षा को लेकर पुलिस पुरी तरह रही चाक चौबंद

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर व आसपास स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार की देर तक चलता रहा, दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन शोभा यात्रा नगर में धूमधाम से शुक्रवार को निकाली गई, शोभायात्रा में माता की पालकी व झांकी आकर्षण की केंद्र रहीं, जहां महिलाएं व बच्चियों द्वारा मां दुर्गा की पालकी यात्रा को खीचा जा रहा था, वही सुरक्षा को लेकर पुलिस पुरी तरह चाक चौबंद थी।

बताते चले सिसवा नगर व आस पास बने लगभग तीन दर्जन से ज्यादा मां दुर्गा के प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकली दुर्गा प्रतिमाएं परंपरागत रास्तों से इस्टेट हाते में एकत्र हुईं, यहां से क्रमबद्ध होकर अमरपुरवा, गोपाल नगर, मीरशिकारी मुहल्ला, महिला अस्पताल होते हुए मुख्य सड़क पर पहुंच कर फिर गोपाल नगर, पूरानी पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशन रोड़, फलमण्डी, रेलवे ढाला होते हुए खेखड़ा नाला पहुंची।

नगर में निकलीं मां दुर्गा की शोभा यात्रा में ढोल, नगाड़े, अबीर-गुलाल के साथ महिला व पुरुष श्रद्धालु देवी गीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे। माता की पालकी यात्रा को महिला श्रद्धालु आस्था की डोर से खींच रही थीं।

वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, सीओ निचलौल, एसडीएम निचलौल के साथ लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस फोर्स, फायर सर्विस, महिला कांस्टेबल व पीएसी के जवान तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!