सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रीज का निर्माण अंतिम चरण में है, जिस तेजी के साथ निर्माण कार्य चल रहा है उससे तो यही लगता है बहुत जल्द यात्रियों को ओवरब्रीज से आने-जाने का तोहफा मिलेगा, आज दोनों सीढ़ियों को जोड़ने वाली लोहे की पुल क्रेन की सहायता से रख दी गयी।
बताते चले सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग दो प्लेटफार्म होने और बीच में तीन रेलवे लाईन होने के कारण दूसरे प्लेटफार्म पर आन-जाने के लिए यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, ऐसे में ओवरब्रीज की बड़ी जरूरत थी, रेलवे ने इस का निर्माण लगभग दो साल पहले ही शुरू कर दिया लेकिन निर्माण गति बिल्कुल धीमी थी ऐसे में रेल से सफर करने वाले यात्री इस इंतजार में थे कि आखिर कब ओवरब्रीज का निर्माण पूरा होगा जिससे उन्हे सुविधा मिल सके।
इधर कुछ दिनों से ओवरब्रीज के निर्माण में तेजी आ गयी और आज दोनों प्लेटफामों के पीलरों पर क्रेन की सहायता से ब्रीज को रख दिया गया, जिसके बाद ब्रीज पर प्लेट बिछाने का कार्य चल रहा है, ऐसे में जिस तेज गति से कार्य हो रहा है उसे देख यही लग रहा है कि बहुत जल्द ही यात्रियों को ओवरब्रीज से गुजरने का तोहफा मिलेगा।