March 14, 2025
सिसवा में आज नही दिखा बाजार बंदी का असर, खुली हैं दुकानें

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर आज बंदी के आहवाहन के बाद भी नगर की दुकानें पूरी तरह खुली रही, बंद का यहां कोई असर देखने को नही मिला, हर रोज की तरह दुकानें अपने समय से खुलने लगी वही पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क रही।

बताते चले सिसवा नगर पालिका चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है और पिछले 7 माह पहले हुए चुनाव में गठित नई कमेटी को ही अगले पांच साल तक कार्यकाल को मान्य कर दिया है ऐसे में जहां कुछ लोग सुप्रिम कोर्ट पहुंचे हुए है वही लोकतंत्र रक्षक मोर्चा ने चुनाव कराने के उद्देश्य से पिछले दिनों एक आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जिसमें पहले चुनाव आयोग के लिए सतबुद्वि यज्ञ किया फिर पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद खुन से पत्र लिखा, इस के बाद 8 नवम्बर को नगर बंद करने के लिए व्यापारियों से आग्रह किया था।

ऐसे में आज 8 नवम्बर को बाजार बंद के आग्रह के बाद भी नगर की सभी दुकानें अपने समय से सुबह खुलने लगी और हर रोज की तरफ दुकानें खुली हुई है, इस तरह नगर में आज दुकान बंदी का कोई असर देखने को नही मिला, वही सिसवा पुलिस सुरक्षा को लेकर पुरी तरह सतर्क रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!