सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में आज सड़कों पर से ठेला हटाओ अभियान चला, जिसमे ंनगर पालिका के कर्मचारियों के साथ ही भारी संख्य में पुलिस बल मौजूद रहा, जो नगर के विभिन्न सड़कों पर ठेला चलाने वालों को चेतावनी देने के साथ ही न मानने वालों के ठेलों व सामानों का जब्त कर रहा था।
बताते चले सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित योगी सरकार सड़कों को साफ रखना चाहती है, कोई अतिकमण न हो इस लिए सड़कों पर मनमानी ढ़ंग से ठेला चलाने वालों को एक स्थान चिंहित कर दिया गया है कि वह सड़को की जगह उन चिंहित स्थानों पर अपना ठेला लगाये, इसी क्रम में सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में भी दो वेंडिग जोन बनाये गये है, जहां ठेला लगेंगे, पहला पोखरा टोला के पास और दूसरा रेलवे मालगोदाम से आगे बेतवानी वाले हाता में, इन दोनों जगहों पर नगर के ठेला चलाने वालों को जमीन भी चिंहित किया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा चिंहित जगहों पर ठेला न जा कर सड़कों पर ही ठेला वाले अपने सामनो को बेच रहे है ऐसे में आज शाम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव के साथ दर्जनों कर्मचारी व सफाईकर्मी नगर में ठेला वालों को सड़को से हटाने के लिए निकले , इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल साथ मौजूद रहा, समाचार लिखे जाने तक यह अभियान चल रहा था।