सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर सिसवा बाजार व घुघली रेलवे स्टेशन के बीच भुजौली के पास आज सुबह ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा बाजार से घुघली रेलवे स्टेश के बीच सिसवा से लगभग 4 किमी दूर भुजौली के पास आज मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे रेल ट्रैक पर लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग का कटा शव देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, वही मृतक की पहचान राधेश्याम पुत्र बाबूलाल निवासी न0पा0 सिसवा वार्ड नंबर 24 चित्रगुप्त नगर निकट सब्जी मण्डी के रूप में हुई है।