सिसवा बाजार-महराजगंज| सिसवा नगर व देहात इलाकों में लगातार तीन दिनों से बिजली नहीं मिलने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है, वही सुरक्षा को लेकर अमडीहा पावर हॉउस पर पुलिस तैनात है|
बताते चले बिजली विभाग द्वारा अपनी कुछ मांगो को लेकर धरना दिया जा रहा है, जिसकी वजह से सिसवा नगर व देहात इलाकों में बिजली कटी हुई है, पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली न कटौती होने से हाहाकार मचा हुआ है, बिजली आधारित काम पूरी तरह बंद है, घरो में अंधेरा है ऐसे में लोग मोमबत्ती तक जलाने को विवश है, घरो की पानी की टंकिया खाली हो चुकी है, इंवर्टर बंद हो चूका है, जिससे लोग परेशान है|
बिजली कब चालू होंगी अभी स्पष्ट नही हो पा रही है|