December 23, 2024

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा पुलिस ने दवाओं से भरी पिकअप दवाओं को पकड़ने के बाद जिस ट्रांसपोर्ट पर और दवाएं पकड़ी गयी उस ट्रांसपोट पर साल उठना शुरू हो गया है|

लोगो के अनुसार इस ट्रांसपोर्ट का संचालन दिन में नही बल्कि रात 3 बजे से तड़के 4 बजे तक होता था, इतना ही नही जहाँ यह ट्रांसपोर्ट चलता था वहा ऊपर एक टायर कम्पनी का बोर्ड लगा था और निचे ट्रांसपोर्ट चलता था, इतना ही नहीं आस-पास के लोग भी नही जानते थे कि यहां कोई ट्रांसपोट भी है, ऐसी चर्चाएं है,
वैस बरामद दवाओं की जांच चल रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!