November 22, 2024
सिसवा में धूमधाम से निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस , SDM व CO सहित भारी पुलिस बल रहा तैनात

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर व आस-पास कस्बे में सोमवार की शाम चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया, जिसमें ताजिया के साथ दो ठेलियों का इंतजाम किया गया। यह जुलूस कोविड-काल के दो वर्ष बाद बड़े ही धूमधाम से निकाला गया, जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की।
रोते है सब खास-ओ-आम चेहल्लुम हुआ तमाम। चले आओ ए जब्बारों चले आओ, मेरी आवाज पे लब्बैक पुकारे जाओ। दर्द भरे नौहों और या हुसैन की सदाओं के साथ हजारों की तादाद में गमजदा चेहरों ने नम आंखों से कर्बला के शहीदों को पुरसा दिया। अजादार, इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों का चालीसवां मनाने के लिए कस्बेवासी चेहल्लुम के जुलूस में शामिल हुए।

सिसवा नगर के मीर शिकारी मुहल्ला, नौका टोला, गजरू टोला, पोखरा टोला, दक्षिण टोला, बीजापार, अमडीहां से निकाला जुलूस अपने पारम्परिक रास्तों से होते हुए कब्रिस्तान के पास पहुंचा, इस दौरान अखाड़ा खेलने वाले खिलाड़ी अपने करतब दिखाते रहें, फिर रात को जुलूस अपने-अपने मुहल्लों में वापस चला गया।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर एसडीएम निचलौल, पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौला, अधिशासी अधिकारी, कोठीभार थानाध्यक्ष, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी, महिला पुलिस, पीएससी के जवानों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!