सिसवा बाजार- महराजगंज| सिसवा में आज दसवीं मोहर्रम का जुलुस निकला हुआ है, पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है|
सिसवा में आज दोपहर बाद दसवीं मोहर्रम का जुलुस निकला, नगर के लगभग एक दर्जन अखाड़े स्टेट परिसर में एकत्र हुए है, यहां से सभी अपने निर्धारित मार्ग से क़र्बला पहुंचेंगे|
वही सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ सुनील दत्त दुबे, कोठीभार थानाध्यक्ष, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद है |