
105 feet high tricolor will be hoisted in Siswa
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में अब 105 फीट उंचा तिरंगा फहरेगा, इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत श्रीराम जानकी मंदिर के पीछे मैदान में 105 फीट उंचा तिरंगा फहरेगा, इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है, नगर पालिका द्वारा जल्द से जल्द तैयारी पूरी किए जाने की उम्मीद है, जिसके बाद कार्यक्रम की तिथि घोषित होगी।