Ramlila Festival and Ravana Dahan preparations are in full swing in Siswa, artists auditioned
सिसवा बाजार-महराजगंज। हिन्दू कल्याण मंच द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव व रावण दहन की तैयारी जोरों पर चल रही है उसी क्रम में मंच द्वारा आज रविवार को रामलीला मंचन हेतु ऑडिशन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे स्थानीय कलाकार व क्षेत्र के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जबकि मंच द्वारा रामलीला में प्रतिभाग लेने हेतु न्यूनतम आयु 13 वर्ष रखी गई थी।
संस्था के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि लगभक 3 दशक बाद रामलीला महोत्सव सिसवा में फिर से हो रहा है, जिससे पूरा नगर उत्साहित है। उनका उत्साह हर रूप में हमारे मंच को सहयोग प्रदान कर रहा है। आज के ऑडिशन में कुल 69 प्रतिभागी आए थे, सभी का ऑडिशन होने के बाद बच्चों को एक माह तक क्षेत्रिय कोरियोग्राफर (ममता जायसवाल, सुरेश बाबा, विस्मिल्लाह लोहेपार), गोरखपुर व बनारस के कोरियोग्राफर द्वारा मंचन सिखाया जाएगा ।
मंच भव्य रामलीला महोत्सव के साथ-साथ बच्चों में श्रीराम के आदर्शाे को स्थापित करने के लिए संकल्पित है इसीलिए यह भव्य महोत्सव नगर के बच्चों द्वारा किया जा रहा है। आज के ऑडिशन में मंच के विकास जायसवाल, नितेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, संदीप मिश्रा, मोहन गुप्ता, सुनील , विजय शर्मा , सुरेश खरवार , शंभू सोनी सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।