सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका अन्तर्गत निचलौल जाने वाला टैक्सी स्टेण्ड अब और आगे जाने वाला है, नगर पालिका इसकी तैयारी में लग चुका है, अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही यह टैक्सी स्टेण्ड नगर पुलिया के पास चला जाएगा।
बताते चले सरकार द्वारा टैक्सी स्टेण्ड को लेकर आये निर्देश के क्रम में सिसवा नगर पालिका अन्तर्गत सड़कों के किनारे चल रहे बस स्टेण्ड व टैक्सी स्टेण्ड के स्थानो को अन्यत्र ले जाने की जानकारी मिल रही है, ऐसे मे आज अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव निचलौल टैक्सी स्टेण्ड के लिए चोखराज तुतल्यान इण्टर कालेज से आगे नहर पुलिया के पास जगह को देखा, ऐसे माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही निचलौल टैक्सी स्टेण्ड नहर पुलिया के पास होगा और निचलौल व ठुठिबारी जाने वाले यात्रियो के लिए यहां से टैक्सी मिलेगी।