सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार में हिंदू कल्याण मंच द्वारा नगर में वर्षों से बंद पड़ी परम्परा रावण मेला को पुनः जागृत करने का संकल्प ली है जिसके लिए मंच पूरी तैयारियों में जुटी हुई है।
मंच के विकास जायसवाल ने बताया कि इस रामलीला महोत्सव में सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि महोत्सव में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, महाराज दशरथ, हनुमान व रावण जैसे सभी पात्र नगर के बालक व बालिकाएं ही करेंगे जिसके लिए प्रतिभागी मंच से संपर्क करके आवेदन कर रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31अगस्त तक है उसके पश्चात प्रतिभागियों का ऑडिशन कर चयन किया जाएगा।
मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया व नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन 14 से 16 अक्टूबर 17 को रावण दहन मेला व 18 को भरत मिलाप होगा जो नगरवासियों के लिए दर्शनीय होगा।