RPF and police personnel ready at Siswa railway station, CO and SDM also on the spot
सिसवा बाजार-महराजगंज। अग्निपथ के विरोध में देश के कई हिस्सों में उपद्रव की खबरें आ रही है, कई ट्रेनों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी के मामले भी सामने आये ऐसे में यहां भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सिसवा रेलवे स्टेशन सुरक्षा के मद्देनजर आज पुलिस छावनी बन चुका है, जहां आरपीएफ के जवान मुस्तैद है वही सीओ निचलौल भी पुलिस बल के साथ मौजूद है।
बताते चले सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में हो रहा है, कल ही कई प्रदेशों में तोड़फोड़ व ट्रेनों में आग लगाने जैसे मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है, ऐसे में आज सुबह से ही सिसवा रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ के जवानों के साथ ही सीओ निचलौल सुनील दत्त दूवे व एसडीएम सत्यम मिश्रा के नेतृत्व में कोठीभार व सिसवा पुलिस के जवान मौजूद है, प्लेटफार्म से लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है।