सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा विकासखंड के ग्राम शितलापुर में विकास कार्यों में गड़बड़ी करना मंहगा पड़ने वाला है, क्यों कि डीपीआरओ ने जांच के बाद संतोषजनक कार्य न मिलने पर इस गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक इन लोगों ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया है।
बताते चलें सिसवा विकासखंड के ग्राम शितलापुर में 7 नवंबर को डीपीआरओ यावर अब्बास ने दौरा किया, इस दौरान विकास कार्यों में काफी गड़बड़ी मिली, जिसके बाद उन्होंने कई कार्यों के भुगतान को भी रोकने का आदेश दिया, कार्य संतोषजनक न मिलने पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर सभी अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया है।
ऐसे में डीपीआरओ ने अंतिम नोटिस जारी कर एक सप्ताह में सभी मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है, ऐसा न करने पर विभागीय व विधिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।