
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रहा है, सफाईकर्मीयों के रहने के बावजूद कई ग्राम पंचायतो में साफ-सफाई के नाम पर लाखो का भुगतान कराया गया है, जो जांच का विषय है।
बताते चले ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा सफाईकर्मीयों की नियुक्ति की गयी है कि शहरों की तरह गांव में भी साफ सफाई होती रहेगी, इसके लिए सफाईकर्मीयों को भारी भरकम वेतन हर माह दिया जाता है, इस के बाद भी कई ग्राम पंचयतों में साफ-सफाई के नाम पर फर्मों को भुगतान किया गया है।
अब सवाल यह उठता है कि मनरेगा योजना से झाड़ियों की सफाई होती है, सड़कों और नालियों की सफाई सफाईकर्मी करते है तो फिर साफ-सफाई के नाम पर लाखों रूपये का भुगतना फर्मों को किस लिए किया गया है, यह तो जांच का विषय है।
इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा समय-समय पर तमाम बिमारियों की जानकारी मिलती रहती है, ऐसे में ग्राम पंचायतों में समय-समय पर चुना, ब्लिचिंग, मच्छर रोधक दवाओं आदि का छिड़काव व फागिंग होता रहता है।