December 22, 2024
सिसवा विकास खण्ड: फिर निकला मनरेगा घोटाले का जिन्न, पूर्व ग्राम प्रधान के कार्यकाल का है मामला

Siswa Development Block: Then turned out to be the genie of MNREGA scam, it is a matter of the tenure of the former village head

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड में फिर मनरेगा घोटाले का जिन्न बाहर आने लगा है, यह मामला दो साल पहले का यानी पूर्व ग्राम प्रधान के कार्यकाल का है और अब गांव के लोगों ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।

यह सनसनीखेज मामला सिसवा विकास खण्ड के ग्राम मथनिया का है, इस ग्राम सभा में पूर्व ग्राम प्रधान पर तमाम तरीके से घोटाला किए जाने का आरोप लगा है, जिसमे मनरेगा में मृतक के नाम से मजदूरी भेजने, अपने ही परिवार में कई सदस्यों को मनरेगा मजदूरी से लाभ पहुंचाने के साथ ही परिवार में ही फर्म का रजिस्टेशन करवा सामान सप्लाई करने जैसे गंभीर आरोप है।
गांव के ही लोगों ने अलग-अलग शिकायतों में इस पूरे मामले की जांच की मांग किया है, अब देखना है अधिकारी क्या कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!