सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा विकासखंड के ग्राम हरपुर पकड़ी में मनरेगा कार्यों में अनियमितता को लेकर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अधिकारी सचिव को बचाने में लगे हुए है और तहरीर में सचिव का नाम गायब कर दिया गयां।
बताते चलें पिछले दिनों जिलाधिकारी द्वारा ग्राम हरखपुरा व ग्राम हरपुर पकड़ी गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद दोनों गांव के सचिव को निलंबित कर दिया गया, माना जा रहा था कि आगे भी कार्रवाई होनी है जिसके बाद जिला प्रशासन ने हरपुर पकड़ी में त्रिस्तरीय टीम का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया, जांच के दौरान प्रथम कार्य लालसा के खेत से नदी तक नाला खुदाई कार्य और दूसरा कार्य जितई के खेत से स्कूल के आगे तक नाला खुदाई एवं सफाई कार्य किया गया, जिसकी जांच की गई, इस जांच में दूसरे कार्य जितई के खेत से स्कूल के आगे तक प्राक्कलन के अनुसार कार्य की लंबाई 700 मीटर है जिसकी धनराशि 2 लाख 93 हजार 919 रूपया दर्शाया गया है जबकि जांच टीम ने मौके पर कार्य मात्र 600 मीटर पाया, इसका भुगतान ₹98882 ही होना चाहिए, जिस पर 114118 रूपये अधिक भुगतान कर दिया गया।
जांच टीम ने इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जिस पर जिला प्रशासन ने दोषी जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया, इस निर्देश के क्रम में सिसवा ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की ने कोठीभार पुलिस को जो तहरीर दिया उसमें ग्राम प्रधानतकनीकी सहायक व रोजगार सेवक का ही नाम था और सचिव पिंटू कुमार रौनियार का नाम गायब था ऐसे में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 0011/2023 के तहत धारा 419 व 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में सचिव को किया गया है निलम्बित
ग्राम हरपुर पकड़ी में पिछले दिनों जिलाधिकारी की जांच के बाद उसी शाम सचिव पिंटू कुमार रौनियार को निलंबित कर दिया गया लकिन जब मामला दर्ज करने की तहरीर पुलिस को दी गयी तो सचिव का नाम ही गायब था ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर सचिव पर क्यों मेहरबानी हो रही है।