MNREGA scam in Siswa development block, may be FIR
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम परसिया में मनरेगा घोटाले की जांच में अब मामला गंभीर होता जा रहा है ऐसे माना जा रहा है कि इस मामले में कभी भी एफआईआर दर्ज हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकास खण्ड के ग्राम परसिया में मनरेगा में घोटाले का आरोप लगा जिसपर जिले से आयी टीम ने जांच किया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के बाद मामला गंभीर होता जा रहा है और जो जानकारियों मिल रही है उसके अनुसार खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इस मामले में एफआईआर की तैयारी चल रही है।