November 22, 2024
सिसवा विकास खण्ड: रूद्रापुर में परफार्मेंस ग्रांट पर लगी निगाहें, DM साहब यहां विकास के नाम पर चल रहा भ्रष्टाचार का खुला खेल

सिसवा बाजार-महराजगंज। सरकार गांव के विकास के लिए पैसा तो भेज रही है लेकिन यहां तो इस कदर भ्रष्टाचार मचा हुआ है कि जैसे लग रहा है लोग गांव के विकास कम अपने विकास में लग गये है, और भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाले अधिकारी अपने कार्यालय से निकल नही रहे है, ऐसे में सरकार की योजनाओं में खुला खेल चल रहा है।

मामला है सिसवा विकास खण्ड के ग्राम रूद्रापुर का, रूद्रापुर गांव में विकास के लिए सरकार ने परफार्मेंस ग्रांट से इतना पैसा भेजा है कि अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो गांव की सूरत ही बदल जाएगी लेकिन गांव की सूरत बदलने की आंड में जम कर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, अभी सिर्फ जू0हा0 स्कूल परिसर में होने वाले कार्यों को और उस पर हुए भुगतान को ही देखा जाए तो एक बड़े भ्रष्टाचार का मामला खुलेगा जब कि अन्य विकास कार्यों की बात ही अलग है।
जू0हा0 स्कूल के कायाकल्प के नाम पर खुलेआम भष्टाचार का खेल खेला गया तो वही वर्तमान समय मे स्कूल परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है जहां खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है, प्रथम श्रेणी की जगह तृतीत श्रेणी के ईंटों का प्रयोग करने के साथ ही बालू की जगह पीली मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें 20 प्रतिशत बालू तो 80 प्रतिशत मिट्टी है, इस तरह खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।

रही बात अधिकारियों की जांच की तो जिस तरह इस ग्राम सभा में परफार्मेंस ग्रांट के पैसों से होने वाले निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है और अधिकारी चुप्पी लगाये हुए है, उससे तो यही लगता है कि विकास खण्ड कार्यालय पर बैठे अधिकारी अपने कमरों से बाहर ही नही निकलते नही तो इस तरह खुलआम भ्रष्टाचार का खेल नही चलता।
जिस तरह इस ग्राम सभा में खुलेआम निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है उससे तो यही लगता है गांव का विकास हो या न हो लेकिन उनका विकास जरूर होगा जो निर्माण कार्यों को करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!