सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा, हेवती होते हुए सिंदुरिया तक मुख्य सड़क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर आज सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान व सूरज पांडे के नेतृत्व में 1 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया, जिस में यह भी कहा गया कि 10 दिन में अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बताते चलें सिसवा से हेवती, चिउटहा होते हुए सिंदुरिया तक की मुख्य सड़क जो महाराजगंज जिला मुख्यालय को जोड़ती है पिछले कई वर्षों से टूटी व जर्जर हालत में पड़ी हुई है, टूटी हुई सड़क के निर्माण न होने से जनता परेशान है फिर भी इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है ऐसे में आज शनिवार की सुबह लगभग 8रू00 बजे जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान और सूरज पांडे के नेतृत्व में बीजापार 1 घंटे के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया, इस दौरान कहा गया कि अगर 10 दिन में सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता है तो आंदोलन बड़ा होगा।
सांकेतिक धरना प्रदर्शन में अब्दुल रहीम, मुस्तकीम, संतोष कुमार, बृजराज, मोहम्मद ईसू, अनूप, गंगासागर, शरमद अली, निसार, रवि आलम, अफजल अंसारी, इबराज, जावेद, जगदीश यादव, रमजान राइन, विक्की, प्रदीप कुमार चौरसिया, रामबली, सिराज अहमद, विजय कुमार, जावेद सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।