सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसव सामुदायिकी स्वास्थ्य केन्द्र पर आज शानिवार को मानसिक जागरूकता शिविर का आयोजन सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर जिले स्तर के अधिकारियों के उपस्थिति में किया गया।
इस शिविर में मानसिक रोग व उसके लक्षण के बारे में बताया गया व लोगों को इससे बचने के उपाय के बारे क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट शुभ अंभोज के द्वारा बताया गया व अरुण कुमार के द्वारा लोगों को तनाव ,घबराहट, चिंता से कैसे बचें , निहारिका जी द्वारा युवतीयो में मानसिक समस्या स कैसे बचें उसको बताया गया।
इस शिविर जिले स्तर से अरुण कुमार, निहारिका लोधी व ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, ब्लॉक समुदाय प्रकिया प्रबंधक प्रदीप चौरसिया,फार्मासिस्ट श्री शैलेष पांडेय, मुकेश गुप्ता व ए०एन०एम०, आशाओं की उपस्थिति के साथ जन समुदाय की भी उपस्थिति रहीं ।