November 21, 2024
सेंट जेवियर्स जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक प्रगति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन

नौतनवां-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर हाई स्कूल में आज वार्षिक प्रगति प्रमाण- पत्र वितरण समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका फारिया कौसर की देखरेख में हुई। सभी अभिभावक गण समय से विद्यालय प्रागंण में उपस्थित होकर अपने पाल्पा/पाल्या के प्रगति को देखने के लिए आतुर हो रहे थे।

मुख्य अतिथि रत्नेश चंद्रा एवं विद्यालय प्रबंधक अर्श जायसवाल माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंग किया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधक एवं विद्यालय प्रधानाचार्या महोदया ने कहा नर्सरी से लेके आहवीं तक क्रम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके अभिभावकगण के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रत्नेश चंद्रा ने बच्चो स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेष जानकारी दी और बताया कि ष्जब आपका स्वास्थ्य संबंधी अच्छा होगा तभी आप बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे।

उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम, कक्षा व प्रकार स्थान इस प्रकार हैं
नर्सरी: सौम्या यादव – प्रथम, श्रेया शर्मा – द्वितीय, अन्वी त्रिपाठी – तृतीय
एल. के. जी.: आदित्य विश्वकर्मा – प्रथम, प्रत्युष श्रीवास्तव – द्वितीय, आराध्या – तृतीय
यू. के. जी.: शुभम – प्रथम, सिद्धि – द्वितीय, शारदा – तृतीय
कक्षा – 1st A and B: ओमैमा, नित्यम – प्रथम, यामी, इकरा – द्वितीय, अमृता, आयशा – तृतीय
कक्षा – 2nd A and B: सारा, फारिया – प्रथम, आयत, सुमित -द्वितीय, अनन्या, अभय – तृतीय
कक्षा – 3rd A and B: जिया, घुरफान – प्रथम, अलीजा, दर्शिखा – द्वितीय, शुभम, शिवेंद्र – तृतीय
कक्षा – 4: रेशमी – प्रथम , प्रियांशी – द्वितीय, चित्रांश- तृतीय
कक्षा- 5: अनुष्का – प्रथम, अनुष्का श्रीवास्तव – द्वितीय, शिवम – तृतीय
कक्षा – 6 and B: अब्दुल, अभिनव – प्रथम, अंकित, एलिजा – द्वितीय , अंकिता, रीत सिंह – तृतीय
कक्षा – 7 A and B: सुमन यादव, खुशी – प्रथम, आयुष, फरहान – द्वितीय, सुधांशु, जयहिंद – तृतीय
कक्षा – 8 A and B: जय सिंह, पृथ्वी – प्रथम , पलक, इरम- द्वितीय, सोयाब, अनावि – तृतीय
कक्षा 9: काव्या – प्रथम , अश्वनी- द्वितीय, नंदिनी – तृतीय

स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड’ कक्षा 8 प्रित्वी जायसवाल
हरेराम सिंह, उमर खान, रेशमा खान, राजेंद्र श्रीवास्तव, फारिया, राजेश, मनोरमा, दिव्यांशी, मीनू, दिव्यांशी आदी लोग मौजूद थे
विद्यालय प्रबंधक ने सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!