December 22, 2024
सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा आज शनिवार को प्रबंधक ओ.ए. जोसेफ, प्रधानाचार्य चेरियन व प्रेमसागर चौबे के कुशल निर्देशन व शिवेंद्र सिंह,फणीन्द्र मिश्र, धनंजय मिश्र व मुन्ना पांडेय के देख-रेख सुबह 11ः30 से शुरू होकर 1ः30 पर सकुशल सम्पन्न हुयी।

सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न

इस बाबत विद्यालय के प्रबंधक ओ.ए. जोसेफ ने बताया कि कुल 362 परीक्षार्थी यहाँ पंजीकृत थे जिसमे 93 अनुपस्थित रहे, इस तरह 269 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी, जिनके बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर के 7 कमरों तथा फर्स्ट फ्लोर के 9 कमरों में की गयी थी। प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी।

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोठीभार थाने के एसआई रामभरत सिंह, हे का० उमेश गुप्ता, का०अंकुर सिंह,का० पंकज कुशवाहा व महिला का० आद्या राय सहित विद्यालय के भुवनेश्वर मिश्र, अरुण श्रीवास्तव,नितेश श्रीवास्तव अजय वर्मा,पुण्डरीक गुप्ता ,अशोक प्रजाति, सिनसी पीटर तथा अनिल पांडेय सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओ की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!