December 23, 2024
St. Joseph's School में कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुई जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा

Jawahar Navodaya’s entrance examination was efficiently completed in St. Joseph’s School

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शनिवार को जवाहर नवोदय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा प्रधानाचार्य व महराजगंज से आयी टीम के निर्देशन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से कुशल पूर्वक सम्पन्न हुयी।

बताते चले कि इस बार की परीक्षा में कुल 600 विद्यार्थियों के लिये 30 कमरे आवंटित किये गये थे। प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी थी और परीक्षा सुबह 11ः30 पर शुरू हुयी तथा दोपहर 1ः30पर समाप्त हुयी। गर्मी को देखते हुए बच्चों के पीने के लिये स्वच्छ जल की व्यवस्था की गयी थी।

St. Joseph’s School में कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुई जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा

परीक्षा में तमाम बच्चें अनुपस्थित रहे तथा महराजगंज से आयी टीम लगातार सभी कमरों में पैनी नजरो से निरीक्षण कर रही थी।कोठीभार प्रभारी निरीक्षक की टीम परीक्षा समाप्ति तक मुस्तैदी के साथ डटी रही। इस दौरान कोविड 19 का पूर्ण रूप से पालन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!