December 23, 2024
सेंन्ट जोसेफ्स सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल में केक काटकर मनाया गया क्रिसमश डे का पवित्र त्योहार

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित सेंन्ट जोसेफ्स सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल के डाइरेक्टर ओए जोसेफ, प्रबंधक श्रीमति विंसी जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजु चेरियन,उप प्रधानाचार्य शिवेन्द्र सिंह व अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में सेंटाक्लाज बने बच्चों ने केक काटकर क्रिसमस दिवस मनाया।
बताते चले कि कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की मेघावी छात्रा जान्हवी मिश्रा व श्रेया विश्वास ने अपने सहयोगियों के साथ क्रिसमस गीत गाकर किया।

इस बावत विद्यालय चेयरमैन ओए जोसेफ ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य वैजू चरियन ने ईशा मसीह व सेटाक्लाज के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को मानवता से मानवता के रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि क्रिसमस के त्योहार का मुख्य मकसद बुराई को खत्म कर अच्छे विचारों को एक दूसरे में फैलाना है ताकि इस संसार से बुराई को समाप्त कर अच्छाई का परचम लहराया जा सके। इस बाबत सेंटाक्लाज बने बच्चों ने सभी छोटे विद्यार्थीयों को टाफियां बाँटी तथा विद्यालय परिवार की तरफ से सभी विद्यार्थीयों को एक-एक केक दिया गया।

इस अवसर पर अरुण कुमार श्रीवास्तव, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक,बेचई प्रसाद,वीरेंद्र त्रिपाठी,धनंजय मिश्र ,अजय वर्मा,पुण्डरीक गुप्ता,नितेश श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव, भुवनेश्वर मिश्र, अनिल पांडेय,दीप्ति बारीक,रिंकु मारिया,सिनसी पीटर,आशा सुकुमारन,सैनी बेबी,आशा जैन, श्री देवो मोहनन, मीनू मोहनन,आदिरा मेलविन, उपेंद्र पांडेय,अशोक पांडेय,रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता,ललितेश गुप्ता,अंचिता बैजू,सिजा बैजू,बेबी थॉमस,संजय गुप्ता, गंगाधर दुबे,राजकुमार सिंह,संतोष तिवारी,प्रदीप रौनियार,ओम प्रकाश वर्मा,संजीव गौंड ,तमजिद अली,प्रहलाद प्रसाद, भुआल गुप्त, राधेश्याम, अशोक प्रजापति, फणीन्द्र मिश्र, मेल्विन सर ,समर चौबे व एबी. सर सहित समस्त विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!