November 22, 2024
सेन्ट जोसेफ्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया आजादी की 75वीं वर्षगाठ

75th anniversary of independence celebrated with great gaiety at St. Joseph’s Senior Secondary School

सिसवा बाजार-महाराजजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेन्ट जोसेफ्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ बड़े ही हर्षाेल्लास के
साथ मनाया गया। इस समारोह में सभी बच्चो एवं शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

सर्वप्रथम विद्यालय के चारो हाउस (सेफ्रांन, वाइट, ब्लू व ग्रीन )द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक ओ. ए. जोसेफ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतीकरण किया जिसमें जान्हवी मिश्रा, श्रेया विश्वास, ज्योति अग्रवाल ,अलंकृति खंडेलवाल ,अनन्या केडिया, शिखा गुप्ता व प्रिया रौनियार सहित तमाम बच्चे और बच्चियों ने अपने-अपने कौशल से सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ओ.ए.जोसेफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तिरंगे के रंगों का महत्व समझते हुए हमे साहसी, बलिदानी त्यागी और सतत प्रयत्नशील रहकर इस आजादी को अनंतकाल तक बनाये रखना है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने आजादी में कुबान शहीदों की कुर्बानी को शिद्धत से याद किया और इस आजादी को सतत बनाये रखने की बच्चों से अपील भी की। विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती विंसी जोसेफ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सदियों से गुलामी की जंजीर में जकड़ी हुई भारत माता की कराह आज के ही दिन दूर हुई थी इसलिए हमें उन अमर शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस को हर्ष व उल्लास के साथ मनाना चाहिए।

इस मनोहारी अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, हिंदी प्रवक्ता अरुण श्रीवास्तव,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह,अंचिता, सीजा चेरियन,मीनू मोहनन, बेबी थॉमस, वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,रिंकू मारिया,अशोक प्रजापति ,प्रदीप रौनियार,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय,अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता, सिनसी पीटर, संजय गुप्ता,तमजीद अली,ए०बी० सर,मेलविन सर्,आदिरा मैम,आशा मिस, आशा सुकुमारन ,श्रीदेवी, नीरज मद्धेशिया,नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!