February 23, 2025
सोनौली पुलिस ने तीन को किया चालान

सोनौली-महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉ कौस्तुभ द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे रोकथाम/जुर्म जरायम के क्रम में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष सनौली महेंद्र यादव मय हमराह कांस्टेबल प्रदीप प्रजापति, कांस्टेबल कमला यादव, कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह द्वारा 11 नवंबर को बृजेश मद्धेशिया उर्फ मंटू पुत्र स्वर्गीय मोहन मद्धेशिया, निवासी वार्ड नंबर 5 गौतम बुध नगर थाना सनौली उम्र करीब 23 वर्ष द्वारा शराब पीकर सड़क पर आने जाने वाले लोगों से आमदा फौजदारी करना,

जिसमें लोगों के आवागमन बाधित करने के संबंध में तथा टूरिस्ट बसों से सवारी भरने व पैसे के लेनदेन को लेकर, मोहम्मद सउफ पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी वार्ड नंबर 11 बाल्मीकि नगर कस्बा सनौली उम्र 36 वर्ष व प्रकाश पुत्र लोक बहादुर निवासी वार्ड नंबर 7 सैनानैना बुटवल नया गांव, जिला रूपंदेही नेपाल द्वारा यात्रियों से आमदा जारी हो रहे थे जिस के संबंध में उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!