October 18, 2024
स्काउट गाइड समारोह का दूसरा दिन, यूनिसेफ फ़ॉर चाइल्ड व कौशल जांच का हुआ प्रतियोगिता

सिसवा बाजार,-महराजगंज। बापू शताब्दी इंटरमीडिएट कालेज जहदा में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट व गाइड जिला संस्था के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपदीय समारोह के दूसरे दिन झंडारोहण के बाद यूनिसेफ फ़ॉर एवरी चाइल्ड कार्यक्रम हुआ व समस्त स्काउट गाइड की कौशल जांच प्रतियोगिता हुआ। जिसमें जिले भर के सोलह विद्यालयों के सत्ताईस टीमों ने हिस्सा लिया।

स्काउट गाइड द्वारा विज्ञापन रंगोली बनाया गया और उसके बारे में यूनिसेफ के प्रतिनिधि प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से सुधांशु त्रिवेदी द्वारा बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी जरूरी बातों को बताया गया कि भारत स्काउट गाइड व यूनिसेफ द्वारा तय हुआ था कि हर कार्यक्रम में बाल संरक्षण को लेकर जागरूक करेंगे, जिससे बच्चे जीवन मे उसको उतारे, जो समाज मे घटनाएं हो रही है वो ना हो चार अधिकार बच्चों को बताया गया जैसे जीवन जीने अधिकार, विकसित होने का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, ओर उनके संरक्षण का अधिकार जो सबसे महत्वपूर्ण है जो हर जगह लागू होता है

बच्चों के प्रति जो हिंसा है शोषड़ है वो ना हो उससे बच्चे सेफ रहे। इन्ही सब चीज़ों की विस्तृत जानकारी दी गयी। वही स्काउट गाइड ने बाल विवाह को मिटाना, शिक्षा स्वास्थ और बराबरी की अलख, माता पिता से कुछ ना छिपाने, बालश्रम मिटाना, चलो चले किताबो से दोस्ती करे जैसे स्लोगन का शपथ लिया गया। अपराह्न बाद बच्चों की कौशल जांच प्रतियोगिता हुआ जिसमें सैद्धान्तिक तंबू व पल निर्माण, प्राथमिक सहायता कलर पार्टी गांठ बंधन, ध्वज शिष्टाचार, रोप व मंकी क्रॉलिंग, कमांडो व फायर क्रासिंग, बास्केट शूटिंग, ड्रमरोल, स्क्वायर मेकिंग, बैग जम्पिंग की प्रतियोगिता हुई इसमे जो बच्चे उत्तरिण होंगे उन्हें मंडल में प्रतिभाग करेंगे। हेकवाटर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों को आपातकाल में इन सब चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है जिससे उस आपातकाल से सुरक्षित बाहर निकल सके।

इस अवसर पर हेडक़वाटर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रतिनिधि सुधांशु त्रिवेदी, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट राम नरायन खरवार, डीओसी गाइड अदिति उपाध्याय, एडीओसी स्काउट शशांक गुप्त, डीटीसी दीनदयाल शर्मा, हहह उमेश गुप्त, प्रशिक्षक संजय भारती, सोनू नायक, रितिक अग्रहरी, आदित्य सिंह , रोहन यादव राजन विश्वकर्मा सीमा मौर्य, पूजा पटेल, केशव तिवारी, उदय प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!