February 23, 2025
स्कूली बच्चों से भरी जीप नहर में पलटी, 30 बच्चे थे सवार

इस दौरान ग्रामीणों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सड़क पर खटारा जीप को चलने की इजाजत कैसे मिल गई, इसके अलावा 13 लोगों की क्षमता में 30 बच्चों को कैसे बैठा लिया गया।

चंदौली। स्कूल जाते समय बच्चों से भरी एक जीप आज बुधवार की सुबह नहर में पलट गई, जिससे कई बच्चे घायल हो गए, जीप नहर में जाते देख मौजूद लोगों ने बच्चों को जीप से निकाला और जिसमें कई बच्चे घायल हो गये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के बाद कई बच्चों को घर भेज दिया गया, पुलिस ने जीप को अपने कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला में आज बुधवार की सुबह सेंट जॉन्स स्कूल की खटारा जीप बच्चों के लेकर स्कूल जा रही थी कि इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जीप में कुल 30 बच्चे सवार थे जिसमें से दर्जन भर बच्चे घायल हो गए, मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों की जीप से निकाला और घायल बच्चों कों 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सड़क पर खटारा जीप को चलने की इजाजत कैसे मिल गई, इसके अलावा 13 लोगों की क्षमता में 30 बच्चों को कैसे बैठा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!