December 23, 2024
स्कूली वैन में लगी आग, मचा हड़कंप,बड़ा हादसा होते बचा

Fire broke out in school van, stirred up, major accident averted

कानपुर । काकादेव थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते बचा। एक स्कूली वैन में आग लगने से हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। दहशतजदा ड्राइवर की राहगीरों ने मदद की और किसी तरह आग पर काबू पाया। स्कूली वैन गैस किट से चलाई जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह नवीन नगर में स्कूली बच्चों को लेने वैन से जा रही थी। अचानक वैन में आग लग गई। लपटें निकलती देख चालक ने वैन सड़क पर रोकी और उससे कूदकर भाग निकला। यह तो अच्छा रहा कि उस वक्त वैन में बच्चे नहीं थे। राहगीरों ने भी आग बुझाने में मदद की। बताया जा रहा है कि वैन में गैस किट मानकों के हिसाब से नहीं लगाई गई थी,जिसकी वजह से आग लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!