February 24, 2025
स्कूल को ऊंचाई तक लाने मे पूर्व छात्र और टीचर का महत्वपूर्ण योगदानः फादर डेनिस डीसूजा पूर्व प्रधानाचार्य

पोस्ट ऑफिस द्वारा फ़र्स्ट कवर जारी, को पुराने टीचर और विद्यार्थियों को किया भेंट

आगरा। पोप के द्वारा सेंट पीटर्स कॉलेज को भेजे गए पत्र का अनावरण किया गया, यह शायद पहली बार है के भारत के किसी मिशनशरी स्कूल को भेजा गया पत्र है। यह आगरा और भारत के लिए गर्व की बात है। स्कूल छात्रों और टीचर्स का अहम योगदान।

दिनांक 07 नवंबर 2022 को विद्यालय की 175 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष वृत्तचित्र का विमोचन, जारी हुए विशेष डाक आवरण का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण और 175 वर्षों तक निरंतर विद्यालय का समाज के प्रति शैक्षिक योगदान एवं सेंट पीटर्स कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता ‘पोप फांसिस‘ के द्वारा दिया गया आशीर्वाद के रूप में दिये गये प्रशस्ति-पत्र के सम्मानित, भव्य एवं स्वर्णिम समय को याद करता हुआ आयोजन विद्यालय सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में किया गया। यह एक ऐतिहासिक अवसर है , जब किसी पोप ने भारतीय स्कूल को पत्र लिख कर भारतिए शिक्षा पाधिति को सम्मानित किया है। यह शायद पहली बार है के भारत के किसी मिशनरी स्कूल को भेजा गया पत्र है। यह आगरा और भारत के लिए गर्व की बात है। स्कूल छात्रों और टीचर्स का इस सम्मान में अहम योगदान।

स्कूल पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रथम प्रदर्शन
कॉलेज के स्थापना वर्ष 1846 से लेकर अब तक 175 वीं वर्षगांठ के विभिन्न स्मरणीय, ऐतिहासिक शैक्षिक, साहित्यिक एवं सामाजिक प्रगंति को दर्शाती और विद्यालय को शैक्षिक, नैतिक एवं मूल्यपरक प्रगति को वृत्तचित्र के माध्यम से दर्शाया गया।

इस कार्यक्रम में सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में मुख्य रूप से वर्तमान आर्चविशप आगरा डाइसिस श्रद्धेय फादर डा0 राफी मंजली, पूर्व आर्चविशप श्रद्धेय फादर डा0 अल्बर्ट डिसूजा, पूर्व प्रधानाचार्य सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा श्रद्धेय फादर डेनिस डिसूजा, वर्तमान प्रधानाचार्य सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा श्रद्धेय फादर एंड्रयू कोरिया, वर्तमान उप प्रधानाचार्य फादर शाजुन, वर्तमान हेडमिस्ट्रेस सिस्टर थैरिसलेट, मैनेजर फादर प्हदंजपने मिरांडा विद्यालय के प्रबंधन कमेटी के सदस्य, पूर्व छात्रसंघ के सदस्य एवं वर्तमान छात्र सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढायी। डॉ संजय टंडन -स्कूल के पूर्व छात्र और वरिष्ठ फिजीशियन ने कार्यक्रम मे बोलते हुए कहा के उनकी तीन जेनेरेशन स्कूल मे पढ़ी हैं और स्कूल ने उनका और आगरा शहर के निवासियों को 175 साल से शिक्षा और अच्छा नागरिक बनाने मे अहम रोल अदा किया है।

डाक आवरण का प्रदर्शन
कार्यक्रम में कॉलेज के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी हुए विशेष डाक आवरण का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण किया गया, इस विशेष डाक आवरण के मुख्य पृष्ठ पर कॉलेज के संस्थापक डा0 जोजफ एन्टनी बोर्गी ओ0 सी0 तत्कालीन आर्चविशप आगरा 1846 का चित्र तथा कॉलेज की इमारत का चित्र अंकित है जिसे डाक विभाग के सी0 जी0 एम श्री ए0 के रॉय ने जारी किया था। डाकघर से एन्वलप स्पेशल कैंसिलेशन के साथ प्राप्त किया जा सकता है।
इस विशेष कार्यक्रम में वर्तमान एवं पूर्व महाधर्म प्रांत अध्यक्ष, श्रद्धेय पुरोहित जनों, पूर्व प्रधानाचार्यों एवं वर्तमान प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर एंड्रयू कोरिया जी सेन्ट पीटर्स कॉलेज आगरा, समस्त पूर्व उप प्रधानाचार्य एवं वर्तमान उपप्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर शाजुन, पूर्व प्रबंधकों एवं वर्तमान प्रबंधक फादर प्हदंजपने मिरांडा, समस्त पूर्व सिस्टर्स एवं वर्तमान सिस्टर हेडमिस्ट्रेस सिस्टर थैरिसलेट विद्यालय से शिक्षा प्राप्त पूर्व छात्रगण एवं वर्तमान छात्रों सहित सभी की सहभागिता, उनके योगदान एवं कार्याे का विशेष रूप से उल्लेख करके उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।

आगामी कार्यक्रम
कॉलेज की 175 वीं वर्षगांठ के समापन समारोह का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 नवंबर को विद्यालय सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में किया जाएगा।
25 नवंबर को इस आगामी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परम श्रद्धेय कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस – आर्चविशप मुंबई आमंत्रित होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान आर्चविशप आगरा डायसिस श्रद्धेय डा0 राफी मंजली, पूर्व आर्चविशप आगरा डायसिस श्रद्धेय डा0 अल्बर्ट डिसूजा, आर्कबिशप ग्वालियर श्रद्धेय डा0 जोसफ थाइकाटिल एवं डिविजनल कमिश्नर आगरा श्री अमित गुप्ता जी मुख्य रूप से आमंत्रित किये गये है जो इस कार्यक्रम में उपस्थिति देकर इसकी शोभा बढाएंगे।

26 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मामले श्री जॉन बारला जी, श्री एस0 पी0 सिंह बघेल केंद्रीय राज्य मंत्री विधि एवं कानून मंत्रालय एवं विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल शरद कपूर- युद्ध सेवा मेडल एवं सेना मेडल से सम्मानित रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक भारत सरकार, श्री नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा के साथ-साथ पूर्व छात्र संघ के सदस्य विद्यालय की ओर से मुख्य रूप से आमंत्रित किये गये है।
कार्यक्रम को सॉय 4ः45 पर आरंभ किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!