
उरई । घर से स्कूल पढऩे के लिए गई छात्रा दो दिन से लापता है। पीड़ित पिता ने छात्रा की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। वह जालौन स्थित एक इंटर कॉलेज में पढऩे के लिए प्रतिदिन सुबह घर से जाती थी। प्रतिदिन की भांति वह सोमवार को भी घर से स्कूल के लिए गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की। सभी संभावित स्थानों, नाते, रिश्तेदारों के यहां पता करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला है। दो दिन से उनकी बेटी घर नहीं पहुंची है उन्हें चिंता हो रही है।
पिता ने पुलिस से उनकी बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पिता की तहरीर पर पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है।