अभिभावक अधिक से अधिक बच्चों को भेजें स्कूल
कसया-कुशीनगर। हाटा बिकास खण्ड के बाघनाथ न्याय पंचायत के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को एस आर जी रामप्रकाश पाण्डेय व एआरपी बिनोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली को पूरे गांव में घुमाया गया और घर – घर जाकर अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों के अभिभावकों से नामांकन कराने के लिये प्रेरित किया ।
रामप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं है सभी बिधालय सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं अभिभावक अपने बच्चों को अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में भेजे एआरपी बिनोद कुमार शर्मा ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण प्राप्त एवं योग्य अध्यापक व अध्यापिकाएं है।सरकार के तरफ से दोपहर का भोजन किताब,स्कूल ड्रेस,जूता मोजा मुफ्त में दिया जा रहा पढ़ाई के लिये कोई शुल्क नही लगता है।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका सरिता बैषय बिन्दा देबी नरेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह अमृता मिश्रा ज्योति सिंह सुप्रिया राव मधु सिंह ज्योति अर्चना पाल लल्लन सिंह आदि मौजूद रहे।