December 22, 2024
स्कूल से घर चला कक्षा 2 का छात्र, रास्ते से हो गया गायब, 24 घंटे बाद राजवाहे में मिला मासूम का शव

Class 2 student went home from school, disappeared on the way, after 24 hours the body of the innocent was found in Rajwaha

बुलन्दशहर। स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए कक्षा 2 का छात्र हर्ष का 24 घंटे बाद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में सिकंदरपुर मछुआ रजवाहे में मृत अवस्था में पाया गया, आशंका है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद मासूम के अपहरण के बाद हत्या कर शव को फेंका दिया गया, मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी भी पहुंच गये और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

मासूम के शव मिलने के बाद पुलिस मासूम हर्ष के परिजनों से हत्या के पीछे का कारण जानने के प्रयास में लग गयी है, कि आखिर किस वजह से मासूम हर्ष की अपहरण के बाद हत्या की गयी है, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है,

छात्र की शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम लगाया और पुलिस और ग्रामीणों में जाम लगाने को लेकर तीखी नोंकझोंक भी हुई, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोक कुमार व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!