December 22, 2024
स्पा सेंटर पर छापा मारा, छह लड़कियों सहित 19 गिरफ्तार

Spa center raided, 19 arrested including six girls

इंदौर। पलासिया पुलिस ने बुधवार देर रात गीता भवन चौराहा के पास बालाजी हाइट्स बिल्डिंग स्थित एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें छह लड़कियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही स्पा सेंटर के संचालक सुनील गुप्ता को भी पकड़ा गया है। स्पा सेंटर के नाम पर गोरख धंधा चल रहा था। बहुत दिनों से इस स्पा सेंटर को लेकर शिकायतें पुलिस के पास आ रही थीं।

पुलिस पूछताछ में आरोपी संचालक ने बताया कि वह पिछले पांच साल से यहां पर हैलो स्पा के नाम से स्पा सेंटर चला रहा था। पकड़ाई गई लड़कियों में से अधिकांश इंदौर की रहने वाली हैं जबकि कुछ लड़कियां उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों की हैं। स्पा सेंटर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें। कंडोम के रैपर सहित अन्यक ई अश्लील सामग्री बरामद की है। पलासिया पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!