January 22, 2025
स्व0 शिव कुमार दूबे की दूसरी पुण्यतिथि पर गरीबों में वितरण किया अंग वस्त्र

कसया-कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गांव सोहनरिया में स्वर्गीय शिव कुमार दूबे के दूसरी पुण्यतिथि पर एक स्मृति का कार्यक्रम आयोजित कर उनके कार्याे पर परिचर्चा किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण और पूष्पांजली अर्पित करते हुए गांव के गरीब महिलाओं और पुरुषों को अंग वस्त्र दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पीएन पाठक के प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह व शिक्षक सुमित तिवारी रहे, इस अवसर पर श्रीं सिंह ने कहा कि स्वर्गीय शिव कुमार दूबे जी को हमारा सादर नमन है, उन्होंने कहा अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्शांतिश् और पूरे परिवार को धैर्य प्रदान करें हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ है।

श्री तिवारी ने कहा कि हम सभी लोगों को उनके प्रति अच्छी श्रद्धांजलि है कि उनके अच्छे कार्य को आदर्श मान कर आगे बढ़ाने का काम करे हम उनके दोनों पुत्र को धन्यवाद देना चाहूंगा कि अपने पिता के श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको याद कर रहे हैं अंत में उनके पुत्र पूर्व प्रधान अजित दूबे और अमित दूबे द्वारा आये सभी अतिथियों को श्रेष्ठ मानकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अखिलेश तिवारी, शुभम दिक्षित, आनन्द राय, पूर्व प्रधान अमित राव, जिबुलल्हा राही, घनश्याम सिंह, टीएन सिंह, डबलू तिवारी, रहीम, कृष्णा तिवारी, मार्कंडेय तिवारी, अवधेश पाण्डेय, विष्णु प्रभाकर पाण्डेय, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!