November 28, 2024
हजरत इमाम हुसैन (अ. स.) के जन्मदिन पर रखा गया सबीले हुसैन का प्रोग्राम

गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की यौमें पैदाइश जन्म दिवस के मौके पर सबीले हुसैन का आयोजन अली बॉयज गोरखपुर के तत्वधान में गोलघर इंदिरा बाल विहार चौराहे पर बड़ा मंच लगाकर किया गया, इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम का जन्म दिवस आज पूरे दुनिया के अंदर सभी लोग अकीदत वा ऐहतराम के साथ मना कर उन्हें खेराजे अकीदत पेश कर रहे हैं इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि, पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने इंसानियत और इस्लाम को बचाने और मजलूमो के हक के लिए अपने 72 साथियों के साथ सबसे बड़ी कुर्बानी दी इस्लाम सिर्फ नमाज रोजा और हज व जकात का नाम नहीं बल्कि समाज के दबे कुचले और सोषितो को उनका हक दिलाने की भी सीख देता है

इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवाल्लीआन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, महासचिव हाजी सोहराब खान, आरिफ रिजवी, मोहम्मद रिजवी, फरहान रिजवी, सैयद रिजवान, सुल्तान हैदर, अशफाक हैदर, नदीम सिद्दीकी, लड्डन खान, मोहम्मद अनीस, एडवोकेट मिन्नत गोरखपुरी आदि नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!