December 23, 2024
हज यात्रियों के लिए सजी महफिल, हज यात्रा पर रवाना

गोरखपुर। हज यात्रियों को रवाना करने के मकसद से इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के नेतृत्व में वेस्टल हाउस खोखर टोला में महफिल हुई। जिसमें मुफ्ती अख़्तर हुसैन (मुफ्ती-ए-शहर) व नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि हर मुसलमान की ये ख्वाहिश होती है कि वह हज यात्रा पर जाए। हज करते हुए अल्लाह के घर यानी खाना-ए-काबा और पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रौजा-ए-मुबारक की जियारत करे। यही दुआ है कि अल्लाह सभी हज यात्रियों का सफर आसान फरमाकर हज कबूल फरमाए। हज दीन-ए-इस्लाम का आखिरी फरीजा है। जिसे अल्लाह ने सन् 9 हिजरी में फ़र्ज़ फरमाया। जो मालदारों पर फ़र्ज़ है और वह भी ज़िंदगी में सिर्फ एक बार।
अंत में सलातो सलाम पढ़कर अमन, खैर व बरकत की दुआ मांगी गई।

महफिल में मुख्तार अहमद कुरैशी, जुबैदा खातून, नूरुन निशा, हाफिज नजरे आलम, हाजी अब्दुल्लाह कुरैशी, हाजी मन्नान कुरैशी, हाजी रजि अहमद, हाजी मोहम्मद हुसैन कुरैशी, मो. आज़म, नवेद आलम, परवेज आलम, रफी अहमद अंसारी, मोईन सिद्दीकी, डॉ. अतीक अहमद, डॉ. जमालुद्दीन कुरैशी, डॉ. शकील अहमद, सुभाष गुप्ता, मो. रजि, शहाब मोहम्मद, सैयद रेहान, सोहराब खान, अंशुल वर्मा, पार्षद उजैर अहमद, मो. इस्माइल, ई. मिन्नतुल्लाह, सैयद इरशाद अहमद, शकील शाही, अनीस अहमद एडवोकेट, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, मनव्वर अली सदरे आलम, मेराज अहमद, तनवीर खान, तसव्वर अली, शाकिब आफताब, अली अकबर, रिज़वानुल्लाह कुरैशी, रेयाज अहमद आदि ने शिरकत की।

हज यात्री मांगेंगे हिन्दुस्तान में तरक्की, अमन व भाईचारगी की दुआ
हज यात्री जुबैदा खातून ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और रसूल ने मुझे हज के लिए चुना। बस जल्द ही मक्का व मदीना शरीफ़ पहुंचने का तमन्ना है। इबादत कर खूब दुआएं मांगनी है मुल्क, परिवार के लिए। हज के तुफैल मक्का व मदीना शरीफ में मौजूद तमाम पवित्र स्थानों को देखने व जानने का मौका भी मिलेगा।

गाजी रौज़ा के रहने वाले हज यात्री मुख्तार अहमद कुरैशी ने कहा कि मक्का व मदीना शरीफ़ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है। हज करके हिन्दुस्तान की खुशहाली, अमन शांति और भाईचारगी की दुआ मांगनी है। दीन और दुनिया संवर गई तो ज़िंदगी कामयाब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!