कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद
बुलंदशहर। थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा ग्राम सालाबाद धुमैडा निवासी विक्रान्त पुत्र जगपाल की हत्या की योजना बनाकर हत्या का प्रयास करने वाले टॉप-10 अपराधी अभिषेक फौजी व उसके साथी अरविन्द उर्फ पपलू को मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिबडा जाने वाली सड़क से हत्या की योजना को विफल करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।