Harshita Chaudhary’s spear captured the silver medal
महराजगज। 55वीं राज्य वार्षिक अंडर 20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में महाराजगंज जिले की महिला एथलीट हर्षिता चौधरी सुपुत्री श्री उपेंद्र चौधरी ने महिलाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत भाला फेक विधा में रजत पदक जीतकर जिले के मान और गौरव को आगे बढ़ाया।
बता दें की हर्षिता चौधरी के पिताजी घर पर किसानी का काम करते हैं आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद भी उनके हौसलों ने हार नहीं मानी और कुछ कर गुजरने का जुनून उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया, जिसका जीता जागता उदाहरण उन्होंने 1989 में स्थापित महाराजगंज जिले को भाला फेंक प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला पदक जीत कर महाराजगंज के इतिहास के पन्नों में अपने आपको अंकित करवाया था, पिछले कुछ वर्षों से जिले की महिला एथलीटों ने पुरुषों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
महाराजगंज एथलेटिक्स संघ के वरिष्ठ संयुक्त सचिव डा० रूद्र पाल यादव टीम के साथ कोच की भूमिका में मौजूद थे उन्होंने बताया कि एथलेटिक खेल के अंतर्गत पदक जीतना इतना आसान नहीं होता लेकिन मेहनत करने वालों के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं डॉ रुद्रपाल यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ तथा उत्तर प्रदेश खेल विभाग के द्वारा बेहतर सुविधा मुहैया कराना है! जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिससे खिलाड़ी और अच्छा कर सकें।
संघ के वर्तमान सदस्य और हर्षिता चौधरी के पिता उपेंद्र चौधरी टीम के साथ टीम मैनेजर की भूमिका में उपस्थित थे जैसे ही उनकी सुपुत्री ने रजत पदक प्राप्त किया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी के आंसू उनकी आंखों में साफ देखे जा सकते थे और वह भी क्यों ना एथलेटिक्स के अंतर्गत एक महिला का फेखने वाली प्रतिस्पर्धा में जिले के लिए पहला पदक जीतना बहुत ही गौरव का अवसर था उन्हें उन्होंने संघ के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाराजगंज एथलेटिक संघ के अध्यक्ष राघवेश त्रिपाठी,महासचिव अमित कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा, महाराजगंज एथलेटिक संघ के हीरामन चौरसिया, दीनानाथ विश्वकर्मा, डॉ दिवाकर यादव, अजय कुमार सैनी ने हर्षिता चौधरी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।