गोरखपुर। राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है -मियां साहब राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई के सदस्यों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब व उनके पुत्र अयान शाह को तिरंगा भेंट किया।
इस अवसर पर ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासन के आदेशानुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए यह तिरंगा भेंट किया गया।
वही इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फारुख शाह मियां साहब ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है और यह प्रत्येक भारतीय की पहचान है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि सरकार की इस पहल का हम सबको आगे बढ़कर समर्थन करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्तार अहमद खान,हाजी सोहराब खान, शकील शाही,सैय्यद वसीम इकबाल,आरहम आलम, शमशाद आलम,मंजूर आलम आदि उपस्थित रहे।